नई दिल्ली।
कंगना मुम्बई वापस आ गई हैं। हंसल मेहता की फिल्म ‘सिमरन’ की शूटिंग करने अमेरिका गई थी।
मुंबई स्थित महबूब स्टूडियो में आयोजित इवेंट में उन्हें ‘बीइंग कंगना’ टॉपिक पर बोलना था। रनोट ने फोटोग्राफरों को पोज दिए। मीडिया से भी मिली।
इस दौरान कंगना से ‘कॉफी विद करण’ में आलिया द्वारा किए गए कमेंट के बारे में पूछ लिया गया तो वह हंसने लगी।
कंगना ने कहा, ‘मुझे आलिया पसंद है, वो बहुत ही टैलेंटेड और प्यारी लड़की है। मुझे खुशी है कि वो मेरा हालचाल जानना चाहती हैं।
मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ बुरा है। मुझे उनका काम और उनकी स्पिरिट पसंद है। मैंने उनकी अब तक लेटेस्ट फिल्म नहीं देखी है, मगर मुझे पूरा यकीन है कि उन्होंने शानदार काम किया है। वो हमें गर्व महसूस कराती हैं।’
इसके साथ ही कंगना ने आलिया को इंडिया की ऑफिशियल स्वीटहार्ट करार दे दिया। आपको बता दें कि करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में आलिया व रणवीर सिंह एक साथ हिस्सा लेते नजर आए थे और इस दौरान दोनों ने कंगना का मजाक उड़ाया था।
आलिया ने कहा था कि कंगना के कई लवली एयरपोर्ट लुक्स सामने आए हैं, मगर ये नहीं पता कि वो कहां जाती हैं। खैर, कंगना ने अपने अंदाज में इसका जवाब दे दिया है। रणवीर की बातों को भी हंसकर टाल गई।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal