Friday , January 3 2025

इटावा में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस -वे पर दुर्घटना में दो की मौत, टायर फटने से गाड़ी पलटी

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रफ्तार का कहर जारी है। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का टायर फटने से गाड़ी पलट गई। जिससे लखनऊ में रियल एस्टेट के दो कारोबारियों की मौके पर ही मौत हो गई। इनके साथ गाड़ी में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। तीनों दिल्ली से लखनऊ लौट रहे थे।

पुलिस के अनुसार घायल मुनव्वर हुसैन पुत्र अयूब निवासी चौक लखनऊ ने मौके पर दम तोड़ दिया। घायल अरविंद कुमार सोनी पुत्र नवल किशोर निवासी विराट खंड गोमतीनगर लखनऊ की इलाज के दौरान सैफई पीजीआई में मौत हो गई। उनके साथी इरफान निवासी लखनऊ की हालत गंभीर बनी है। थानाध्यक्ष ने बताया तीनों ही रियल एस्टेट के कारोबारी हैं और उनका प्रॉपर्टी का काम लखनऊ, दिल्ली व जयपुर में है। तीनों स्कॉर्पियो से दिल्ली से लखनऊ लौट रहे थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com