मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रैस श्रीदेवी इन दिनों अपनी फिल्म ‘मॉम’ के प्रमोशन में बिजी हैं। उन्हें बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने वाली फिल्म ‘बाहुबली’ में शिवगामी का रोल ऑफर किया गया था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था। इसके बाद ये रोल राम्या कृष्णन को दिया गया जिन्होंने इसे बखूबी निभाया।
फिल्म ‘बाहुबली 2’ के हिट होने के बाद से ही ये सवाल उठ रहे थे कि आखिर श्रीदेवी ने इतने मजबूत किरदार को क्यों नहीं स्वीकारा। अब जब श्रीदेवी से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इसका बहुत ही अच्छा जवाब दिया है।
श्रीदेवी ने कहा, ‘फिल्म बन गई और किसी और ने एक्टर ने उस भूमिका को निभा लिया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही है तो इन सब के बारे में बात करने का क्या फायदा।’
वहीं दूसरी ओर फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजमौली ने बताया था कि श्रीदेवी ने इसलिए ये रोल करने से मना कर दिया था क्योंकि मेकर्स ने श्रीदेवी द्वारा मांगी गई रकम देने से मना कर दिया था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal