कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से संबद्ध तीन और अस्पताल ई-हॉस्पिटल सेवा से जुड़ गए हैं। इसके साथ ही शहर के कुल सात अस्पताल नई व्यवस्था के दायरे में आ गए हैं। 15 अक्टूबर से योजना से नए जुड़े अस्पतालों में मरीजों के ऑनलाइन पंजीकरण, घर बैठे डॉक्टर से अप्वाइंटमेंट, इनडोर और शुल्क जमा करने की विधिवत सुविधा शुरू हो जाएगी।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंन ने लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर इसका उद्घाटन किया। मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. आरती लाल चंदानी ने हैलट, कार्डियोलॉजी में निदेशक डॉ. विनय और जेके कैंसर संस्थान में निदेशक डॉ. एमपी मिश्रा ने योजना का उद्घाटन किया। हैलट के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके मौर्या नेबताया कि पहले चरण में 15 अक्टूबर से ओपीडी में पर्चे बनने लगेंगे। दूसरे चरण में भर्ती मरीजों की फाइल भी बनेगी।