मुंबई: बॉलीवुड में फिल्म ‘शिवाय’ से डेब्यू करने वाली एक्ट्रैस सायशा सहगल का आज 19वां जन्मदिन है। उनका जन्म 12 अगस्त, 1997 को हुआ था। बॉलीवुड में अाने से पहले उन्होंने साउथ की फिल्म में भी काम किया है।बात दें कि वह एक्टर दिलीप कुमार और एक्ट्रैस सायरा बानो की नातिन हैं। सायशा ने कुछ मैगजीन्स के लिए हॉट फोटोशूट भी करवाएं हैं। सायशा की मां शाहीन है और वे 1990 के दशक में कुछ फिल्मों में आ चुकी हैं।