चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में वर्षों पुरानी पानी की मांग को पूरा करने के लिए घग्गर नदी के पानी को ऐलनाबाद क्षेत्र में पहुंचाने के लिए एक विशेष कमेटी बनाई जाएगी जो क्षेत्र में आवश्यकता के अनुसार नहरें, नाले व ड्रेन आदि के निर्माण की योजना बनाएगी। उन्होंने कहा कि सरस्वती नदी के पानी को भी घग्गर के माध्यम से यहां तक पहुंचाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने यह घोषणा रविवार को ऐलनाबाद में आयोजित विकास रैली में की। इस मौके पर उन्होंने ऐलनाबाद के लिए 125 करोड़ रुपयों के विकास कार्यों की घोषणाएं की। उन्होंने जिला सिरसा में 3.22 करोड़ की दो विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व ऐलनाबाद में 5 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले भूमिगत रेलवे मार्ग का शिलान्यास भी किया।
उन्होंने कहा कि आगामी एक नवंबर से प्रदेश के सभी राशन कार्ड ऑनलाइन कर दिए जाएंगे और इन्हें बायो-मिट्रिक प्रणाली से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि हम जो कहेंगे, वहीं करेंगे और जो करेंगे वहीं बताएंगे।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में घग्गर का पानी लाने की मांग विधानसभा चुनाव से लंबित पड़ी है और इस मामले में सरकार गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंने लोगों को वाल्मीकि जयंती, शरद पूर्णिमा व बंदा वीर बैरागी जयंती की शुभकामनाएं दीं। रैली के संयोजक एचएसडीसी के चेयरमैन पवन बेनीवाल ने क्षेत्रवासियों की ओर से पगड़ी पहनाकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री ने रैली संयोजक चेयरमैन पवन बेनीवाल द्वारा प्रस्तुत की गई सभी मांगों को स्वीकार करते हुए लगभग 125 करोड़ रुपयों के विकास कार्यों की घोषणाएं की। उन्होंने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 15-15 करोड़ रुपये अलग से देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने ऐलनाबाद की अनाज मंडी का विस्तार, 34.5 करोड़ रुपय की लागत से जमाल डिस्ट्रीब्यूटरी का पुनर्निर्माण, 63 लाख रुपये की लागत से 4 खालों का निर्माण, नाथुसरी चौपटा सहित कई गांवों में वाटर वक्र्स बनवाने, मल्लेकां बस स्टैंड का निर्माण, जिला में किसी एक स्थान पर सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट, नाथुसरी चौपटा व दड़बा कलां में पीएचसी को सीएचसी बनाने, जमाल में नई पीएचसी खोलने,
माधोसिंघाना गांव की पीएचसी की नई इमारत बनवाने, 10 गांवों में योग एवं व्यायामशालाएं बनाने, विभिन्न गांवों में खंड स्तरीय स्टेडियमों का निर्माण करवाने, बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए नए सब स्टेशन बनाने, गांव नीमला में बीसी चौपाल बनाने, कागदाना से जोगीवाला तक 6 करोड़ रुपये से नई सडक़ बनाने, नंदीशाला निर्माण, स्कूल अपग्रेड, पंपिंग स्टेशन, आंगनवाड़ी केंद्र खोलने की अनेक मांगों को स्वीकृति दी।