नई दिल्ली । अभिनेत्री कश्मीरा शाह काफी समय बाद सुर्खियों में हैं। कश्मीरा इस बार अपने हॉट फोटोशूट की वजह से चर्चा में हैं जो उन्होंने अपनी अपकमिंग शॉर्ट फिल्म के लिए कराई है। कश्मीर अपने बोल्ड और बिंदास रूख के लिए पहले से ही काफी पॉपुलर हैं। कश्मीरा पिछले काफी समय से पर्दे पर दिखी नहीं हैं और अब वो इस शॉर्ट फिल्म ‘कम बैक टु मी’ से फिर पर्दे पर वापसी कर रही हैं।
कश्मीर ने बताया, ‘मैं काफी समय से काम नहीं कर रही थी इसलिए वजन बहुत ज्यादा हो गया था। सच बताऊं तो वो समय भी मैंने बहुत एन्जॉय किया क्योंकि मैं बहुत खा रही थी और कोई एक्सरसाइज नहीं करना पड़ता था। ये मेरे लिए छोटा सा ब्रेक था।’कश्मीर ने कहा, ‘लेकिन अब मैं अपने सेक्सी लुक के साथ वापस आ रही हूं। आजकल मैं बहुत जिम कर रही हूं।’ इस फिल्म के अलावा कश्मीरा एक और फिल्म डायरेक्ट कर रही हैं जिसका नाम है ‘कास्टिंग आउच’। ये फिल्म बॉलीवुड की कड़वी सच्चाई पर आधारित है।