मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कासगंज के गांव फरौली पहुंचे। यहां पर सुरक्षा कारणों से मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर से हेलीपेड से लगभग आधा किलोमीटर दूर खाली खेत मे उतारना पड़ा।
हेलीपेड गांव के कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल परिसर में बनाया गया था। जहां पेड़ और स्कूल की इमारत होने के कारण पायलट ने हेलीकॉप्टर उतारने से इंकार कर दिया। इसके बाद पायलट ने खाली पड़े एक खेत में हेलीकॉप्टर को लैंड कराया। इससे वहां पर थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई। अफसरों के हाथ पैर फूल गए। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी पैदल ही हेलीकॉप्टर की ओर दौड़ पड़े। सीएम खेत से पैदल ही पीडि़त परिवार से मिलने पहुंचे।
हेलीपेड बनाने में हुई चूक के चलते हुआ दिशा भ्रम।मुख्यमंत्री से मुलाकात करने कासगंज बवाल में मारे गए चंदन गुप्ता की बहन और पिता भी पहुंचे। 26 जनवरी को विद्यार्थी परिषद की तिरंगा यात्रा के दौरान हुए बवाल में हुई चंदन की हत्या हुई थी। पशुधन विकास मंत्री एसपी सिंह बघेल भी पहुंचे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal