वाराणसी: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को जन स्वाभिमान रैली को संबोधित करने वाराणसी पहुंचे। सपा सरकार जबसे सत्ता में
आई चोरी, डकैती, लूट, मर्डर से प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है। शाह ने कहा कि राहुल गांधी पूछ रहे हैं कि 2 साल में भाजपा ने क्या किया। इसका जवाब देते हुए शाह ने कहा कि यूपीए सरकार ने आकाश से लेकर पाताल तब घोटाले ही घोटाले किए। यूपीए ने घोटाले का रिकार्ड भी बनाया। शाह ने कहा कि विरोधी हमारे ऊपर घोटाले का आरोप नहीं लगा सकते। क्योंकि मोदी सरकार के पिछले 2 साल के शासन में एक भी घोटाले नहीं हुए हैं। मोदी सरकार जबसे आई 5 करोड़ गरीबों को मुफ्त एलपीजी देने का काम किया। अभी तक यूपी में 4 लाख एलपीजी वितरण हो चुका है। इस दौरान शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। शाह ने कहा कि नीतीश से बिहार संभल नहीं रहा है यूपी के चक्कर लगा रहे हैं। उन्हें मालूम है उनका एक भी विधायक यहां से जीतने वाला नहीं है। अमित शाह ने अखिलेश सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार को योजनाओं को यूपी में सपा सरकार लागू नहीं कर रही है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसानों की फसल के हो रहे नुक्सान का लाभ मिलेगा लेकिन यूपी सरकार ने अभी तक इस योजना को प्रदेश में शुरू ही नहीं किया है। फसल बीमा योजना से देश के बाकी किसानों को लाभ हो रहा लेकिन यूपी के किसानों को नही। इन्हें मोदी सरकार की योजना को किसानों तक पहुंचाने में डर लग रहा है। शाह ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर हमला बोलते हुए कहा कि देखते जाइए कुछ दिन में बसपा में सिर्फ मायावती ही बचेंगी। शाह ने कहा कि मायावती समाजवादी पार्टी को हरा नहीं सकती हैं। सपा-बसपा ने यूपी के 20 साल बर्बाद कर दिए।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal