नई दिल्ली। यहाँ पूर्वी दिल्ली के खुरेजी इलाके में गुरुवार सुबह रस्क टोस्ट बनाने वाली एक बेकरी में ओवन फटने से हुए जोरदार विस्फोट के दौरान वहां काम कर रहे तीन मजदूरों की मौत हो गई। चार मजदूर घायल हो गए हैं। हादसा आज सुबह करीब 5:30 बजे हुआ।
पता चला है कि तीन मंजिला इमारत में चल रही बेकरी में हादसे के वक़्त 7 मजदूर काम कर रहे थे। इस हादसे में उनमें से तीन की मौत हो गई जबकि चार घायल हैं। तीनोंं मृतकों की पहचान साजिद, रंहौल और लिबाग के तौर पर हुई है। इनकी उम्र करीब 20-22 साल के आसपास बताई जा रही है। विस्फोट के बाद आग लग गई जिसे मौके पर पहुंचे 5 फायर ब्रिगेड के तीन टेंडरों ने काबू किया।
पुलिस के अनुसार यह ओवन इमारत की पहली मंजिल पर था, जहाँ विस्फोट हुआ। घायलों में से दो की हालत गंभीर है। स्थानीय लोगोंं के मुताबिक इस बेकरी में 24 घंटे काम होता है। मौका-ए-वारदात पर काफी अफरातफरी मची हुई है। लोगों में खासा खौफ और दहशत का माहौल है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal