गोरखपुर। गोरखपुर विश्वविद्यालय में एक दशक के बाद हो रहे छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी के प्रत्याशियों के लिये मत डालने की अपील कर रहे महानगर मंत्री राजन द्धिवेदी की पुलिस ने पिटाई कर दी है। एबीवीपी और समाजवादी छात्र सभा के आमने-सामने आने के बाद वहां पहुंची ने धक्कामुक्की कर रहे पदाधिकारी को डंडे से पीटा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर मंत्री राजन द्विवेदी छात्रसंघ चौराहे पर अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांग रहे थे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गौरखपुर में आज मतदान चल रहा है। अनेक संगठन अपने-अपने प्रत्याशियों के साथ चुनावी मैदान में हैं। इनमें एबीवीपी और समाजवादी छात्रसभा के प्रत्याशी भी मैदान में हैं। छात्रसंघ चौराहे पर समाजवादी छात्रसभा और एबीवीपी के समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांग रहे थे और जमकर नारेबाजी भी हो रही थी। इसी बीच किसी बात को लेकर समाजवादी छात्रसभा और एबीवीपी के कार्यकर्त्ता आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में बात बढ़ी तो लात-घूंसे भी चलने लगे। विवाद बढ़ता देख पुलिस ने हस्तक्षेप किया। बावजूद इसके मामला बढ़ता ही जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने मान-मनौव्वल शुरू किया। जब प्रयास विफल होने लगा तो पुलिस ने छात्रों को दौड़ा लिया। इसी चपेट में एबीवीपी के महानगर मंत्री राजन द्विवेदी आ गए। पुलिस ने उन्हें दौड़ा लिया। जमकर पिटाई कर दी।