नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में पीली धातु में आई गिरावट के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोना 70 रुपए टूटकर 29,630 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया।
हालांकि, औद्योगिक मांग में मामूली सुधार से चांदी 50 रुपए चमककर 41,450 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। लंदन तथा न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 0.95 डॉलर टूटकर 1,202.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीका में नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी से पहले निवेशक सतर्क हैं। इसलिए सोना लगभग स्थिर है ।
उन्होंने बताया कि आने वाले समय में पीली धातु का रुख इस बात पर निर्भर करेगा कि ट्रंप सरकार किस प्रकार की वित्तीय नीतियां अपनाती है। यदि शेयर बाजार में अनिश्चितता रही तो सोने को बल मिल सकता है।
इस बीच, लंदन में चांदी हाजिर 0.06 डॉलर की गिरावट के साथ 16.91 डॉलर प्रति औंस पर रही।सुस्त मांग के बीच वैश्विक दबाव में स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 70 रुपए टूटकर 29,630 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया।