गुरुग्राम के शिकोहपुर जमीन घोटाले के मामले में सोनिया गांधी के दामाद रोबर्ट वाड्रा व पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ दर्ज खेड़की दौला थाने में दर्ज हुई एफआईआर में आज शिकायतकर्ता के बयान दर्ज हो सकते हैं।
सूत्रों की मानें तो वरिष्ठ अधिकारी ने शिकायतकर्ता को बयान दर्ज करने के साथ-साथ उन सबूतों को भी मांगा गया है, जिनके आधार पर मामले की जांच को शुरू किया जाए।
जांच के दौरान यह भी जांचा जाएगा कि आखिर शिकायकर्ता का इस एफआईआर को दर्ज करवाने में क्या हित है। शिकायतकर्ता से सबूत प्राप्त करने के बाद इनको क्रॉस चेक भी किया जाएगा।