Sunday , January 5 2025

जम्मू और कश्मीर के शहरी निकाय चुनावों के चौथे और अंतिम चरण के तहत मंगलवार को मतदान हो रहा है.

मंगलवार को जिन 132 वार्डों में मतदान होगा, उनमें कई निर्वाचन क्षत्रों में उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं जबकि कई में एक भी पर्चा नहीं दाखिल किया गया है. अब 132 वार्डों में से बस 36 में वोट डाले जा रहे हैं. इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से दक्षिण और मध्‍य कश्‍मीर में हाई स्‍पीड मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं

इस अंतिम चरण में मतदाता श्रीनगर और गांदरबल जिलों में 150 उम्मीदवारों की राजनीतिक तकदीर का फैसला करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि सुचारु ढंग से मतदान कराने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. मंगलवार को मतदान सुबह छह बजे शुरू हो गया और चार बजे समाप्त होगा.

उन्होंने बताया कि चुनाव कर्मी और चुनाव सामग्री संबंधित मतदान केंद्रों पर पहुंच गई है. मतदान केंद्रों पर भारी सुरक्षा बंदोबस्त किया गया है. पिछले कई दिनों से सुरक्षाबल क्षेत्रों में शांति सुनिश्चित करने में जुटे हैं. कश्मीर घाटी में छह जिलों के आठ नगर निगमों में मंगलवार को मतदान होगा. लेकिन केवल दो में ही वोट डाले जाएंगे. बाकी छह निकायों में कोई मुकाबला नहीं होगा. 

गांदरबल निगम समिति में कुल 17 में से 12 वार्डों में ही मतदान होगा. श्रीनगर नगर निगम के कुल 25 वार्डों में से 24 में वोट डाले जाएंगे. मंगलवार को केवल 36 वार्डों में मतदान होगा जिनमें 150 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. गांदरबल में 38 और श्रीनगर में 112 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

बता दें कि आतंकवाद प्रभावित कश्मीर घाटी में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के तीसरे चरण में 13 अक्‍टूबर को महज 3.49 प्रतशित मतदान हुआ था. वहीं, जम्मू के सांबा जिले में 80 प्रतिशत तक मतदान भी दर्ज किया गया. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

बारामुला जिला के सीमांत कस्बा उरी में 75.34 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. नेकां, पीडीपी और माकपा जैसी मुख्यधारा की पार्टियों ने चार चरणों में हो रहे इन चुनावों का बहिष्कार करने का आह्वान किया है. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर नगर निगम के 20 वार्डों में 1.53 लाख मतदाताओं में सिर्फ 1.84 प्रतशित ने ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com