Friday , January 3 2025

जानिए रातों रात स्टार बनी इस एक्ट्रेस का फ़िल्मी करियर

Pyar ke Panchnama से लोगों के दिलों पर जगह बनाने वाली नुसरत भरुचा आज अपना 33वा जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. हाल ही में नुसरत की फिल्म Sonu ke Titu ki Sweety के बॉक्सऑफिस पर 100 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया. अपनी फिल्मों के ज़रिए नुसरत ने सभी लड़कों को यह बता दिया है कि लड़कियों से मोहब्बत करना कोई बच्चों का खेल नहीं है.

अपनी पहली फिल्म ‘जय संतोषी माँ’ के बाद से नुसरत ने हर साल एक फिल्म में काम किया, लेकिन वह ज्यादा नाम नहीं बना पाई. नुसरत को अपनी असली पहचान साल 2011 में आई फिल्म Pyar ka Punchnama से ही मिली. इस फिल्म में नुसरत के किरदार को इतना ज्यादा पसंद किया गया था कि वह रातों रात युवाओं की पहली पसंद बन गई थी. इस फिल्म में नुसरत ने कार्तिक आर्यन की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया था. 

इसके बाद साल 2013 में वह Akaash Vani में नज़र आई, लेकिन यह फिल्म लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आई. साल 2015 में नुसरत की फिल्म Pyar ka Punchnama 2 रिलीज़ हुई, जिसने दर्शकों सहित सभी कॉलेज स्टूडेंट्स का दिल जीत लिया. इस फिल्म के बाद नुसरत को एक अलग ही पहचान मिल गई थी. आइए देखते हैं नुसरत के द्वारा अभिनीत फिल्मों के नाम.

2006 – जय संतोषी माँ
2009 – कल किसने देखा
2010 – ताज महल
2010 – लव सेक्स और धोखा
2011 – प्यार का पंचनामा
2013 – आकाशवाणी
2014 – डर @ The मॉल
2015 – प्यार का पंचनामा 2
2018 – सोनू के टीटू की स्वीटी

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com