गुणवत्ता वाली तस्वीरों का बेंचमार्क तय कियापेशेवर श्रेणी की कैमरा खंड की अग्रणी जापानी कंपनी कैनन ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में अपना पहला फुल-फ्रेम मिररलेस कैमरा ‘ईओएस आर’ लॉन्च किया. कंपनी ने बताया कि 30.3 मेगापिक्सल के ईओएस आर कैमरा की कीमत 1,89,950 रुपये है तथा ईओएस आर किट (आरएफ24-105 एमएम एफ4/एल आईएस यूएसएम लेंस) के साथ इसकी कीमत 2,78,945 रुपये है. इस कैमरे की बिक्री अक्टूबर के मध्य से शुरू होगी.उच्च
कैनन इंक के आईसीबी प्रोडक्ट्स समूह के समूह कार्यकारी योशियुकी मिजोगुची ने कहा, “इमेजिंग स्पेस में वैश्विक दिग्गज होने के नाते कैनन ने हमेशा नवाचार (इनोवेशन) पर जोर दिया है और फोटोग्राफी की कला की पूरक प्रौद्योगिकी का निर्माण किया है. पिछले 30 सालों से, प्रसिद्ध ईओएस सिस्टम ने फोटोग्राफरों और फिल्मकारों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरों का बेंचमार्क तय किया है.”
इतने का है कैमरा उद्योग
कैमरा उद्योग 11 अरब डॉलर का है, जिसमें डिजिटल/कॉम्पैक्ट कैमरों की बिक्री घट रही है, ऐसे में मिररलेस कैमरा इसके ग्रोथ इंजन की तरह काम करेगा. वर्तमान में सोनी और निकोन मिररलेस कैमरा खंड के प्रमुख खिलाड़ी हैं. कैनन ने कैमरे के साथ ही चार नए आरएफ लेंसों, दो सुपर टेलीफोटो ईएफ लेंसों और एक प्राइम ईए-एम लेंस पर से भी परदा हटाया है. नए ईओएस आर के साथ चार तरह के आरएफ माउंट सिस्टम एडॉप्टर को लॉन्च किया है.
अभी भारत में डीएसएलआर सेगमेंट में कैनन का बोलबाला है और अब फुल फ्रेम मिररलेस कैमरा के लॉन्च के साथ कंपनी इस सेगमेंट में अपनी अग्रणी स्थिति बनाए रखने को लेकर आश्वस्त है. मिजोगुची ने कहा, “कैनन के इमेजिंग बिजनेस के विकास में भारत का अहम किरदार रहा है. मैं यहां नए ईओएस आर सिस्टम के लॉन्च के अवसर पर अतिउत्साहित हूं. मेरा मानना है कि ईओएस आर सिस्टम इमेजिंग का भविष्य है.”
कैनन ने कहा है कि इसने अब तक 9 करोड़ ईओएस कैमरे और 13 करोड़ ईएफ लेंस बेचे हैं.