दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार की टक्कर उनके काफिले की एक गाड़ी से आज सुबह जालंधर-अमृतसर रोड पर हो गई लेकिन केजरीवाल को कोई चोट नहीं लगी और वह अमृतसर रवाना हो चुके हैं।जालंधर के पुलिस उपायुक्त हरजीत सिंह ने पीटीआई.भाषा को बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार की मामूली टक्कर उनके काफिले में चल रहे स्कार्ट वाहन से हो गयी । प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि अचानक ब्रेेक लगाने के कारण यह घटना हुई है ।अधिकारी ने साफ किया कि इसमें दुर्घटना जैसी कोई बात नहीं है और आप नेता तथा उनके साथ वाहन में बैठे सभी लोग सुरक्षित हैं और तत्काल अमृतसर के लिए रवाना हो गए ।सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अमृतसर जा रहे केजरीवाल की गाडी शहर के गुरू गोविंद सिंह एवेन्यू के निकट काफिले में चल रहे स्कार्ट वाहन से टकरा गयी । इस हादसे में किसी को चोट नहीं आयी लेकिन कार बम्पर टूट गया । इसके तुरंत बाद आप नेताओं ने दूसरी गाडी का इंतजाम किया और केजरीवाल के काफिले को आगे रवाना कर दिया गया ।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal