नई दिल्ली। पीएम मोदी ने कहा है कि जीएसटी आतंकवाद को रोकने की दिशा में एक बड़ा कदम । साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी को किसी पार्टी या सरकार की विजय नहीं बल्कि भारतीय लोकतंत्र की परंपरा और सभी की जीत के रूप में देखा जाना चाहिए। लोकसभा में जीएसटी पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने ये बातें कहीं।पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी से संदेश जाएगा कि उपभोक्ता राजा है। उन्होंने कहा कि जीएसटी से मुख्य रूप से उन राज्यों को लाभ मिलेगा जिन्हें पिछड़ा माना जाता है। इससे असंतुलित विकास की समस्या पर ध्यान दिया जाएगा।पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि एक भारत के भाव को ताकत देने का काम करेगा जीएसटी। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी का मतलब ग्रेट स्टेप बाय टीम इंडिया।पीएम मोदी ने आगे कहा कि एक भारत के भाव को ताकत देने का काम जीएसटी करेगा और यह किसी एक दल की जीत नहीं है, बल्कि ये भारत के लोकतांत्रिक परंपराओं की जीत है।इससे पहले जीएसटी लागू होने के बाद दरें क्या होंगी, इसको लेकर देश में जारी चर्चा को शांत करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने स्पष्ट किया कि इस पर कोई विवाद नहीं है। जीएसटी दरों का निर्णय जीएसटी कमेटी करेगी।बिल पेश करते हुए जेटली ने कहा, जीएसटी पर बड़ी संख्या में सहमति बन गई है। तमाम राजनीतिक पार्टियां और राज्य इसके समर्थन में आगे आ रहे हैं। राज्यसभा में पिछले हफ्ते सर्वसम्मति से इसे पारित किया गया। जेटली ने राज्यसभा और तमाम पार्टियों को धन्यवाद देते हुए कहा, 2011 में लाए गए जीएसटी बिल में राज्यों के घाटे की भरपाई का प्रावधान नहीं था। निर्माण, उत्पादन में लगे राज्यों को राजस्व घाटे की चिंता थी।