मुंबई।बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी का बचपन के दिनों में रॉकस्टार रणबीर कपूर पर क्रश था। दिशा हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म ‘एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी‘ में नकार आई थी।टाइगर श्रॉफ की गर्ल फ्रेंड दिशा पटानी का बचपन से ही रणबीर कपूर पर दिल आया हुआ है और यदि उन्हें परदे पर किसी के साथ जोड़ी बनानी हो तो पहला नाम रणबीर कपूर का ही आता है।
दिशा से जब यहां पूछा गया कि यदि उनको रणबीर कपूर और रणवीर सिंह के साथ फिल्म ऑफर हो तो वो किसकी फिल्म चुनना पसंद करेंगी, इस पर दिशा ने बिना समय गंवाये कहा रणबीर कपूर।दिशा ने कहा, ‘मुझे स्कूल के दिनों से ही उन पर बड़ा क्रश रहा है। ऐसे में यदि मुझे रणवीर सिंह और रणबीर कपूर में किसी को अपने हीरो के रूप में चुनना पड़ा तो कााहिर है मैं रणबीर को चुनूंगी।’
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal