Thursday , January 9 2025

डॉक्टर समाज का सबसे महत्वपूर्ण घटक: राष्ट्रपति

prnawनई दिल्ली । राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को डॉक्टरों को समाज का सबसे महत्वपूर्ण घटक करार दिया जिनके ऊपर जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का दवाब है।

लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के शताब्दी समारोह के उद्घाटन और शताब्दी दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करते हुए, श्री मुख़र्जी ने उपस्थित डॉक्टरों और छात्रों से कहा कि ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान कर देश में चिकित्सा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर आप लोग ध्यान केंद्रित करें।
युवा स्नातक डॉक्टरों को सलाह देते हुये राष्ट्रपति ने कहा कि पढ़ाई के दौरान कॉलेज ने आप में दुनिया की चुनौतियों का सामना करने के लिए जो कौशल विकसित किया है उस पर आपको गर्व होना चाहिए।
राष्ट्रपति ने छात्रों को सलाह देते हुये कहा कि सच्चे रहें, अपने अंदर विश्वास रखें, संवेदना की भावना रखें और अपने दृढ़ विश्वास से कभी डिगे नहीं।
उन्होंने आगे छात्रों को संबोधित करते हुये कहा कि आप अपने पेशे में हमेशा सीखते रहने की प्रवृति, छात्रों, नवीन आविष्कारों और शोधकर्ताओं पर विशेष रूप से ध्यान देते रहें।
इस अवसर पर बोलते हुये केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा ने कहा कि ‘सबके लिए स्वास्थ्य’ एक राष्ट्रीय लक्ष्य और सरकार के लिए प्राथमिकता भी है।
स्वास्थ्य मंत्री ने जोर देकर कहा कि चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से देश के कई भागों में एम्स जैसे संस्थानों की स्थापना की जा रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com