ढाका। दक्षिण मध्य बांग्लादेश में नौका के पलट जाने से पांच महिलाओं एवं एक बच्चे समेत कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी जबकि कई अन्य लापता हैं। पुलिस ने बताया कि यह नौका बड़ीसाल जिले के बनारीपाड़ा उपजिले में संध्या नदी में डूब गयी। उस पर 50 से अधिक लोग सवार थे और नदी में तेज धार थी। सहायक पुलिस अधीक्षक मुतल्लब हुसैन ने कहा,‘‘अबतक, पांच महिलाओं और एक नाबालिग समेत 13 लोगों के शव बरामद हुए हैं।’’ एक अन्य अधिकारी ने कहा,‘‘डूबी नौका के कई यात्री अब भी लापता हैं।’’ उन्होंने बताया कि अग्निशमन सेवा के गोताखोर पुलिस और आसपास के इलाकों के लोगों की मदद से बचाव प्रयासों में जुटे हैं। अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि उनके गोताखोरों ने डूबी नौका का पता लगा लिया है तथा वे और शवों को ढूढने की तैयारी में जुटे हैं जो डूबी नौका में फंसे हो सकते हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा,‘‘करीब 25 यात्री बचा लिए गए या वे तैर कर तट पर पहुंच गए क्योंकि नौका एक टर्मिनल के समीप डूबी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal