काबुल।
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री सलाहद्दीन रब्बानी ने कहा है कि पाकिस्तान के सिर पर भारत का फोबिया सवार है, इस कारण वह आतंकवादियों के विरुद्ध कार्रवाई के मामले में निष्क्रियता बरत रहा है। रब्बानी कहा कि पाकिस्तान के इस रुख के कारण अफगानिस्तान को ङ्क्षहसा तथा आतंकवाद के जल्दी समाप्त होने की आशा नहीं है। उन्होंने विदेशी मामलों की परिषद में कल अपने भाषण में कहा कि पाकिस्तान में आतंकवाद उसके मन में बैठे भारत के फोबिया, सेना तथा नागरिक प्रशासन के बीच तनाव और पड़ोसियों के प्रति अविश्वास के कारण पैदा हुआ है और उसमें इसका सामना करने की इच्छाशक्ति नहीं है। अफगानिस्तान के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान से मांग की कि वह इस मामले में अपनी इच्छा शक्ति का परिचय दे और आतंकवाद को समाप्त करने के लिये उनके सुरक्षित पनाहगारों को खत्म करें।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal