Friday , April 25 2025
रायबरेली में पाकिस्तान पोषित आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन करते कार्यकर्ता।

रायबरेली में पाकिस्तान पोषित आतंकवाद के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन

रायबरेली। पाकिस्तान पोषित आतंकवाद के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को रायबरेली में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में कश्मीर के पहलगाम में मारे गए निर्दोष नागरिकों की आत्मा को श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यकर्ताओं ने आतंकवादियों का पुतला दहन किया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। उनका कहना था कि अब मन की बात नहीं, बल्कि गन की बात करनी चाहिए।

कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया और पाकिस्तान के खिलाफ सशक्त कदम उठाने की अपील की।

इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा नेता विष्णु प्रकाश पाठक, विश्व हिंदू परिषद के अवध प्रांत सह मंत्री विवेक सिंह, जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी, वरिष्ठ नेता हरिश्चंद्र शर्मा और अन्य कई नेता शामिल हुए।

कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के साथ आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com