नई दिल्ली। भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा है कि भारत ढाई युद्ध (चीन, पाकिस्तान और आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी जरूरतें) एक साथ लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्हाेंने कहा कि भारतीय सेना के आधुनिकीकरण का मुद्दा वो नरेंद्र मोदी सरकार से उठाते रहते हैं और इस दिशा में अच्छी प्रगति हो रही है।
सेना प्रमुख ने कहा कि भारतीय सेना में 30 प्रतिशत आयुध पुराने पड़ चुके हैं, 40 प्रतिशत पुराने होने वाले हैं और 30 प्रतिशत आधुनिक हैं। कश्मीर के मसले पर टिप्पणी करते हुए उन्हाेंने कहा कि पाकिस्तान सोशल मीडिया पर मिथ्याप्रचार करके कश्मीरी नौजवानों को बरगला रहा है। लेकिन घाटी में हालात जल्द बेहतर होंगे।
‘कश्मीरी नौजवानों को बरगला रहा पाक’
रावत ने कहा कि पाकिस्तान जाली वीडियो और झूठे मैसेज से कश्मीरी नौजवानों को गलत सूचनाएं दे रहा है और इसमें कश्मीर में रहने वाले कुछ लोग भी पाक की मदद करते हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal