वाराणसी। यूपी के वाराणसी से बेहद अजीबों-गरीब मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी को उसके शौहर ने मोटापे को जुर्म मान फोन कर तलाक, तलाक, तलाक कहकर उनसे नाता तोड़ दिया।
वहीं शहाना ने जब दोबारा बात करने की कोशिश की तो जवाब मिला कि तुम मोटी हो गई हो इसलिए तलाक दे चुका हूं। 20 साल की रेहाना ने भी अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहा है कि निकाह के कुछ दिन बाद शौहर ने बात-बात में तीन बार तलाक बोला और मायके भेज दिया। पूछने पर कह रहा कि दूसरी शादी कर लो।
तलाकशुदा रूबी का कहना है कि मुस्लिम पुरुषों को महिलाओं की जिंदगी की चिंता नहीं है। अधिकार और हर्जा-खर्चा पर कोई बात नहीं। बस बात चल रही है तो इस पर कि तलाक कैसे दिया जाए।