मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया जल्द ही फिल्म ‘तूतक-तूतक-तूतिया’ में नजर आने वाली है। फिल्म में काम करने के अनुभव को लेकर तमन्ना का कहना है कि वो इस फिल्म को तीन भाषा में करके पछता रही हैं।बता दें कि सोनू सूद द्वारा प्रोड्यूस फिल्म ‘तूतक-तूतक-तूतिया’ तीन भाषा हिंदी, तमिल और तेलगू में बनाई जा रही है। तमन्ना ने कहा ‘जब फिल्म हिंदी और तमिल में बन ही रही थी तो मैंने सोचा क्यों ना फिल्म को तेलुगु में भी बनाया जाए और मैंने ये आइडिया फिल्म की टीम को दिया। सब मान गए और फिल्म रेडी हो गयी।तमन्ना ने बताया कि फिल्म की तीनों भाषा में मैं, सोनू सूद, और प्रभु देवा ही हैं, लेकिन जो कलाकार सपोर्टिंग रोल थे वो भाषा के हिसाब से अलग थे इसलिए हर सीन को तीन-तीन बार शूट करना पड़ता था। इसी शूटिंग के दौरान मुझे एहसास हुआ की तेलूगु में फिल्म बनाने का जो आइडिया मैंने दिया था उसने हमें खूब थकाया।’ विजय द्वारा डायरेक्ट ‘तूतक-तूतक-तूतिया’ में सोनू, प्रभुदेवा और तमन्ना लीड रोल में हैं। फिल्म इसी साल 7 अक्टूबर को रिलीज होगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal