नई दिल्ली । भीषण गर्मी और उमस के बीच शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा नजर आया। दोपहर होते-होते कई जगहों पर बादल छा गए और गाजियाबाद और नोएडा में हल्की बारिश भी हुई। इससे यहां पर लोगों को उमस और गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है।
वहीं, मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान जता दिया है कि कुछ घंटों में दिल्ली के कुछ क्षेत्रों सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नोएडा, फरीदाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद व आसपास के क्षेत्रों में गरज़ के साथ वर्षा होगी।
आंधी-तूफान और गर्जना के साथ बारिश
वहीं, स्काईमेट वेदर के मुख्य मौसम विज्ञानी महेश पलावत के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, और दिल्ली में आंशिक बादल देखने को मिल रहे हैं। इस समय उत्तर-पश्चिमी राजस्थान से बिहार तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है। इसके अलावा उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भी सक्रिय हो गया है। इसकी वजह से पूर्वी आर्द्र हवाएं और अधिक प्रभावी होंगी। इसके चलते शनिवार व रविवार को पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और दिल्ली में कुछ स्थानों पर आंधी-तूफान और गर्जना के साथ बारिश होगी।
रुक-रुक कर होती रहेगी बारिश
कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश भी हो सकती है। इसके बाद मौसमी सिस्टम का प्रभाव दक्षिण में शिफ्ट हो जाएगा और बारिश में कमी आएगी। लेकिन, मानसून का इंतजार कर रहे दिल्ली वालों को मानसून के आने तक रुक-रुक कर बारिश का मजा मिलता रहेगा।