Sunday , January 5 2025

दिल्ली में बना इस सदी की सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड

नई दिल्ली : शायद आपको हमारी इस बात पर यकीन ना हो, लेकिन यह पूरी तरह से सही है। दिल्ली में 26 जनवरी को हुई बारिश ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है। यह राजधानी में जनवरी महीने के किसी एक दिन में हुई इस सदी की सबसे ज्यादा बारिश है। गुरुवार शाम तक यहां लगभग 24 एमएम बारिश दर्ज की गई।दिल्ली में बना इस सदी की सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड

भारतीय मौसम विभाग के पास दर्ज साल 2000 से अभी तक के मौसम से जुड़े आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि इससे पहले 18 जनवरी 2013 को सर्वाधिक 21 एमएम बारिश दर्ज की गई थी। वहीं, गुरुवार को दिल्ली के सफदरगंज में सुबह 8:30 से लेकर शाम 5:30 बजे तक 23.7 एमएम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के ही कई अन्य स्टेशनों पर तो सफदरगंज से भी अधिक बारिश हुई। नजफगढ़ में 31 एमएम, रिज में 29.3 एमएम, पालम में 28.7 एमएम, लोधी रोड में 29.3 एमएम बारिश दर्ज की गई।

दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री नीचे 18 डिग्री पर दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री अधिक 16 डिग्री पर दर्ज किया गया। बारिश की वजह से राजधानी में लोगों का हॉलिडे सेलिब्रेट करने के प्लान को भी झटका लगा।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com