नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने केजरीवाल सरकार के न्यूनतम मजदूरी बिल पर मुहर लगा दी। इस बिल के तहत मजदूरों की आय में 36 प्रतिशत तक की वृद्धि हो जाएगी।
अब बढ़ी हुई राशि के बाद 13,350 रुपया प्रतिमाह न्यूनतम मजदूरी होगी। इसके साथ ही अब दिल्ली के मजदूर को होली पर यह सरकार का बड़ा तोहफा होगा।
आपको बता दें कि शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास स्थान पर दिल्ली कैबिनेट की बैठक में न्यूनतम मजदूरी को लेकर पूर्व उपराज्यपाल द्वारा गठित कमेटी की सिफारिशों को मंजूरी दी गई।
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान केजरीवाल ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताया था। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि इस फैसले को पूरे देश में लागू किया जाए। केजरीवाल ने कहा कि इससे असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर वर्ग को काफी फायदा होगा।