बॉक्स ऑफिस पर इस समय रईस और उसकी लैला की ही धूम मच रही है. और हो भी क्यों न फिल्म में किंग खान अपने पुराने अंदाज में एक बार फिर दिखाई दिए है. फिल्म ने अपने पहले दिन जहाँ 20 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था वही फिल्म ने अपने दूसरे दिन 27 करोड़ रूपए की कमाई की है.
ऐसे में फिल्म की कुल कमाई लगभग 50 करोड़ रूपए के आस पास हो गई है. वही शाहरुख़ की रईस के साथ में रिलीज हुई अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्म ने अपने पहले दिन 11 करोड़ के आस पास बिजनेस किया था और वही फिल्म ने दूसरे दिन अपनी कमाई में इजाफा करते हुए 17 करोड़ रूपए काम लिए है.
ऐसे में फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगबहग 28 करोड़ रूपए के आस पास हो गया है. अभी इन दोनों ही फिल्मो के बिच जंग जारी रहेगी. क्योकि फिल्म 25 जनवरी बुधवार को रिलीज हुई थी और अभी वीकेंड के आना बाकी है. और अनुमान लगाया जा रहा है कि इन छुट्टियों के दिन इन दोनों ही फिल्मो का कलेक्शन बढ़ सकता है.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal