नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि योगी दूसरों को सलाह देने से पहले खुद को सुधारते हुए निज पर शासन और फिर अनुशासन का अनुसरण करें।
दिग्विजय सिंह ने सोमवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि योगी आदित्यनाथ को पहले खुद को सुधारना चाहिए| फिर अपने मंत्रियों को अनावश्यक टिप्पणी करने से रोकना चाहिए। उल्लेखनीय है कि आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों से विवादित और ऐसे बयानों से बचने को कहा है जो किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हों।
तृणमूल यूथ कांग्रेस की जिला कमेटी से 37 सदस्यों ने दिया इस्तीफा सिलीगुडी, 20 मार्च (हि.स)। हालही में गठित दार्जिलिंग जिला यूथ तृणमूल कांग्रेस कमेटी में यूथ उपाध्यक्ष समेत 37 सद्स्यों ने कमेटी से इस्तीफा दे दिया।
नवगठित यूथ जिला कमेटी के उपाध्यक्ष धीमान बोस ने सोमवार को सिलीगुडी में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि दार्जिलिंग जिला यूथ तृणमूल कांग्रेस कमेटी के गठन में काफी लापरवाही बरती गयी गई है।
बोस ने कहा कि आज हमारे साथ 37 सदस्यों ने अपने – अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आने वाले समय में और भी कई सदस्य अपने पद से इस्तीफा देने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि हमलोगों ने इस्तीफा की कॉपी पश्चिम बंगाल पर्यटन मंत्री, नगर विकास मंत्री रवींद्र नाथ घोष के अलावा अखिल भारतीय यूथ तृणमूल कांगेस के अध्यक्ष अभिषेक बंदोपाध्याय को भेज दिया है।
वहीं इन सद्स्यों ने यूथ तृणमूल कांगेस के अध्यक्ष विकास रंजन सरकार से इस्तीफे की मांग की। ज्ञात हो कि 14 मार्च को दार्जिलिंग जिला यूथ तृणमूल कांग्रेस की 133 सदस्यी जिला कमेटी का गठन किया गया था।