नई दिल्ली/रांची। बसपा सुप्रीमो मायावती पर विवादित टिप्पणी करने के आरोपी दयाशंकर सिंह बीते शनिवार को देवघर में थे। यहां उन्होंने वैद्यनाथ धाम मंदिर में जलाभिषेक और पूजा अर्चना की। यह मुद्दा बुधवार को राज्य सभा में भी गूंजा। मायावती ने भाजपा पर दयाशंकर सिंह को बचाने का आरोप लगाया। मायावती ने कहा, ‘दयाशंकर सिंह झारखंड में हैं, जो कि भाजपा शासित प्रदेश है। इससे साफ है कि पार्टी उन्हें बचा रही है।’ उधर, दयाशंकर सिंह के साथ बाबा मंदिर में पूजा करने वाले मित्रों ने फेसबुक पर उनके साथ का फोटो शेयर किया है। हालाँकि पुलिस की नज़रों से फरार चल रहे श्री सिंह को देवघर आने की भनक किसी को नहीं लगी। पूजा करने के बाद वे देवघर से निकल गये। गौरतलब है कि दयाशंकर के खिलाफ लखनऊ में मामला दर्ज है और उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी है।