Friday , January 3 2025
गुरुवार देर रात शोपियां से लापता दो एसपीओ और एक कॉन्स्टेबल की आतंकियों ने की हत्या, शव बरामद :जम्मू कश्मीर 

दो साधु समेत 6 लोगों की हत्या में शामिल, पुलिस ने मुठभेड़ में किया ढेर: अलीगढ़

 उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के हरदुआगंज में गुरुवार (20 सितंबर) सुबह पुलिस के साथ मुठभेड में दो बदमाश ढेर हो गए. इस दौरान एक पुलिस अधिकारी पैर में गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक, हरदुआगंज में गुरुवार (20 सितंबर) सुबह दो बदमाश बाइक से कहीं जा रहे थे. इस दौरान पुलिस की इन पर नजर पड़ी और उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन वे भागने लगे. पुलिस ने इनका पीछा किया तो बदमाश मछुआ नहर के पास बनी सिंचाई विभाग की एक कोठरी में घुस गए. मारे गए बदमाशों की पहचान मुस्तकीम और नोशाद के रूप में हुई है.

इस दौरान वहां पुलिस फोर्स ने उन्हें घेर लिया तो बदमाश फायरिंग करने लगे, जवाब में पुलिस की तरफ से भी फायरिंग हुई, जिसमें एसओ के पैर में गोली लग गई. ये मुठभेड़ लगभग एक घंटे तक मुठभेड़ चली. उधर पुलिस गोली से दोनों बदमाश भी घायल हो गए. पुलिस ने दोनों घायल बदमाश जिला अस्पताल में भर्ती कराए, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया. 

पुलिस ने बताया की दोनों बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये के ईनामी थे और दोनों पिछले महीने में जनपद में दो साधुओं सहित छह हत्या में शामिल थे. उपचार के लिए लाते समय बदमाशों ने बताया कि बुधवार रात्रि उन्होंने एक व्यक्ति से बाइक लूटी थी और दोनों के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई केस दर्ज हैं

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com