मुंबई। अक्षय कुमार की फिल्म ‘रुस्तम’ और रितिक रोशन की फिल्म ‘मोहेंजो-दारो’ के बीच दो चीजें कॉमन हैं, उनमें से एक ये कि दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज हुईं और दूसरी ये कि दोनों पडोसी हैं।अब जब दोनों ही फिल्मों को लेकर सुबह के अखबार रंगीन होते हैं, जिनमें एक तरफ ‘रुस्तम’ की तारीफ़ हो रही होती है, तो दूसरी और मोहेंजो-दारो की कानखिंचाई। ऐसे में दो बड़े स्टार पडोसी कैसे नज़रे मिलाएं। अब एक ही बिल्डिंग है, तो बार-बार मिलना तो होगा ही। कभी लिफ्ट में, कभी पार्किंग में तो कभी बिल्डिंग के रिसेप्शन पर। एक तरफ रितिक जहां मीडिया से भाग रहे हैं और बिलकुल नहीं चाहते कि कोई उनके सामने मोहेंजो-दारो का नाम भी ले। ऐसे में अक्षय से आमने-सामने टकराने से क्या होता होगा। और इसी सवाल का जवाब अक्षय ने बड़ी ही बखूबी से देते हुए कहा कि “फिल्मों की सफलता या विफलता के कारण आपसी दोस्ती और रिश्तों को बिगाड़ना बेवकूफी होती है।”अक्षय जानते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर करीब 75 करोड़ जमा कर चुकी ‘रुस्तम’ का उम्मीद की कमाई का कोटा जल्दी ही पूरा हो जाएगा। वहीं रितिक की मोहेंजो-दारो 40 करोड़ के आस-पास पहुंच सकी है। अक्षय ने रुस्तम की सफलता के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि “फिल्में तो आती-जाती रहतीं है, और प्रोफेशनल रिलेशन के बीच किसी भी तरह का पर्सनल रिश्ता नहीं लाना चाहिए।”