बागपत। बागपत के एक निजी अस्पताल की लापरवाही से गर्भवती महिला व बच्चे की मौत के मामले में परिजनों में उस समय आक्रोश फैल गया जब कोतवाली में तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने अस्पताल संचालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की। गुस्साए परिजन पोस्टमार्टम हाउस से शव उठाकर कोतवाली पहुँच गये और वहाँ जमकर हंगामा करने लगे। करीब 1 घण्टे हंगामे के बाद पीड़ित परिजनों ने शव को लेकर दिल्ली यमुनोत्री मार्ग स्थित बागपत के राष्ट्र वन्दना चौक पर जाम लगाने का प्रयास किया।दरअसल मामला बागपत जनपद का है जहां एक अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही से पहले तो गर्भवती महिला की मौत हो गई और फिर अपने आप को बचाने के लिए डॉक्टरों ने स्टाफ के साथ मिलकर रात में गर्भवती महिला को फर्श पर घसीटते हुए अस्पातल के बहार फैंक दिया और अस्पताल का ताला लगाकर फरार हो गए। सुबह के वक्त जैसे तैसे जब महिला के परिजनों को पता चला तो परिजनों ने अस्पताल पर पहुँच कर हंगामा कर दिया। मौके पर पहुँची पुलिस ने लोगो को समझाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेकिन अस्पताल के खिलाफ कार्यवाही न होने के कारण परिजन बिफर गये और उन्होंने कोतवाली पर हंगामा किया।पूरे मामले को लेकर एएसपी अजीजूल हक का कहना है कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जायेगा। उधर एसीएमओ रमेश्वरदयाल ने अस्पताल के खिलाफ जांच बैठा दी है और सभी दस्तावेज मांगे जा रहे है।