नई दिल्ली |राष्ट्रीय राजमार्गाें के टोल प्लाजों पर राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित टोल प्लाजों पर 18 नवंबर तक कोई शुल्क नहीं देना होगा।
सरकार ने इस शुल्क में छूट की सीमा को चार दिन के लिए बढ़ा दिया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा,‘सरकार ने इस छूट को 18 नवंबर की मध्यरात्रि तक बढ़ाने का फैसला किया है।’ सरकार ने देश भर के सभी टोल नाकों या टोल प्लाजों पर वाहनों की आवाजाही सुगम रखने तथा नोटबंदी के कारण परेशान लोगों को राहत देने के लिए उठाया है।
उल्लेखनीय है कि सरकार ने 500 व 1000 रुपए के मौजूदा नोटों का प्रचलन बंद कर दिया है। सरकार ने इस बारे में बीओटी व ओएमटी परिचालक कंपनियों सहित सभी फर्मों को निर्देश जारी किए है। सरकार ने नौ नवंबर को यह शुल्क 11 नवंबर तक माफ करने की घोषणा की थी जिसे बढ़ाकर 14 और फिर 18 नवंबर कर दिया गया।