नई दिल्ली। कांग्रेस ने नोटबंदी को लेकर अपना केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक माह पहले किया गया यह फैसला एक ‘‘त्रासदी’’ है।
इस फैसले ने देश की अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है। यह ‘‘बहुत बड़ी नाकामी’’ और ‘‘मरे बच्चे’’ की तरह है। राजस्व सचिव ने हाल में कहा कि सारे नोट बाजार में आ जाएंगे और किसी अप्रत्याशित लाभ की उम्मीद नहीं है।
कांग्रेस ने केंद्रीय राजस्व सचिव और RBI के बयानों का हवाला देते हुए दावा किया कि उन्होंने पार्टी के उस रूख की ‘‘पुष्टि’’ की है कि नोटबंदी का फैसला एक ‘‘खराब आर्थिक नीति’’ है।
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की प्रवक्ता सुष्मिता देव ने केन्द्र सरकार पर नोटबंदी की घोषणा करने के बाद नियमों में रोज नई नई बदलाव करने का आरोप लगाए।उन्होंने कहा कि वह आतंकवाद, जाली नोट, काला धन और भ्रष्टाचार के मुद्दों का हल करने में नाकाम हो रही है। सुष्मिता देव कहा कि नोटबंदी एक बहुत बड़ी विफलता’’ है।
सुष्मिता ने दावा किया कि राजस्व सचिव के बयान से पता चलता है कि ‘‘मोदी सरकार का आखिरी विकेट गिर गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज यह पूरी तरह साबित हो गया कि भाजपा सरकार ने एक मरे बच्चे को जन्म दिया जिसका नाम नोटबंदी है।’’ कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘नोट पर प्रतिबंध’ के मोदी की एक तरफा घोषणा के एक महीने बाद देश की अर्थव्यवस्था खराब है।