बहराइच। मामूली कहासुनी के बाद रविवार को गुस्साए सिरफिरे एक पति ने पत्नी व अपनी मासूम बेटी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ पर मासूम की मौत हो गयी, जबकि पत्नी की गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
यह पूरा मामला जिले के कोतवाली देहात इलाके का है। यहाँ का रहने वाला प्रदीप अपनी पत्नी व बेटी के साथ रिश्तेदारी में मुंडन संस्कार में शामिल होने गया था। काफी दिनों बाद जाने के कारण लोग दोनों को एक दिन और रुकने के लिए कहा गया तो उषा अपनी बेटी के साथ रुक गई, लेकिन प्रदीप नाराज होकर वहां से चला आया।
इसके बाद उषा कुछ देर के लिए ग्राम सिसई हैदर में स्थित अपने मायके चली गई। इस बात की जानकारी जब उसके पति को हुई तो वह वहां पहुँच गया और उससे तकरार करने लगा। बात ही बात में उसने वहां रखी कुल्हाड़ी से पत्नी व अपनी मासूम बेटी पर कई प्रहार कर दिए और वहां से भाग निकला।
अचानक हुए इस हादसे से कोहराम मच गया। मायके के लोग दोनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर इलाज के दौरान डेढ़ साल की मासूम बेटी दीपिका की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल उषा को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। इलाके के लोग रिश्तों के कत्ल की इस वारदात से काफी दुखी है।
अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि एक युवक द्वारा अपनी पत्नी व बेटी पर धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है जिसमे बेटी की मौत हो गयी है। इस मामले में कोतवाली देहात में मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।