नई दिल्ली। शीला दीक्षित सरकार के समय कलस्टर स्कीम में नई बसों को लाने के लिए की गई टेंडर प्रक्रिया के तहत दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग को अब 100 नई बसें हासिल हुई हैं। परिवहन मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को इन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सरकार ने अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली इंट्रीग्रेटिड मल्टी मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (डिम्ट्स) के तहत इन नई बसों को संचालित किया जाएगा। इन बसों मे आधुनिक उपकरण लगाकर ई-टिकटिंग की व्यस्था की जाएगी।
दरअसल नई बसों के आने से राजधानी में लगातार कम होती जा रही बसों की संख्या को बढ़ाने में मदद मिलेगी। इन बसों के लिए पार्किग का प्रावधान नहीं होने की वजह से ये बसें नहीं लाई जा रही थीं। इससे पहले गत अगस्त में क्लस्टर सेवा के तहत 32 बसों को डीटीसी के बेड़े में शामिल किया गया था। पुरानी बसें हटाने के बाद से दिल्ली में बसों की संख्या कम होने का संकट खड़ा हो रहा है। नई बसें रूट संख्या 997, 205, 206 ए और 348 आती है।
दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन के पास करीब 16 हजार किलोमीटर लंबे 657 रूट हैं जिनमें केवल 346 रूट अभी संचालित किए जा रहे हैं और यह माना जाता है कि 311 रूट पर बसों के फेरे बढ़ाने की आवश्यकता है। इन रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाकर यात्रियों के सफर को बेहतर बनाया जा सकता है।