लैक्मे फैशन वीक के तीसरे दिन एक फैशन ब्रांड के लिए रैंप पर उतरी यूलिय वंतूर। इस मौके पर सलमान खान मौजूद नहीं थे। इन दिनों सलमान खान के साथ अपने रिश्तों के कारण चर्चा में आई रोमानियन एक्ट्रेस यूलिया वंतूर ने पहली बार लैक्मे फैशन वीक के रैंप पर शुक्रवार को एक फैशन ब्रांड के लिए वॉक किया।
इस शो की शुरुआत सूरज पंचोली से हुई। शो में रैंप पर करिश्मा तन्ना भी नजर आईं। मगर सभी को इंतजार यूलिया वंतूर का था। जैसे ही यूलिया ने ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में एंट्री की तो सभी की नजरें उन पर जा टिकी। खास बात यह है इस शो को देखने के लिए अलवीरा और अर्पिता खान भी पहुंचे थे
ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि सलमान खान भी आएंगे। मगर सलमान नहीं आए। यूलिया से जब इस बारे में सवाल किया गया तो यूलिया ने कहा, ‘नहीं सलमान को यहां नहीं होना चाहिए था। वो यहां क्यों आएंगे। मगर यहां एक इंसान मौजूद हैं जिसे यहां होना भी चाहिए। और वह हैं रजा बेग जो कि इस फैशन ब्रांड के मालिक हैं।’
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal