नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षक दिवस और गणेश चतुर्थी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। शिक्षक दिवस पर प्रधानमंत्री ने सभी शिक्षकों की निष्ठा और वचनबद्धता का अभिनंदन किया और डॉ. एस राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ. राधाकृष्णन का जन्मदिन देशभर में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा, ”शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं। भारत सभी अध्यापकों की निष्ठा और वचनबद्धता का अभिनंदन करता है जिनकी भूमिका राष्ट्र के निर्माण में सर्वोपरि है। शिक्षाविद् राष्ट्रनायक और सम्माननीय अध्यापक डॉ. राधाकृष्णन को श्रद्धाजंलि जिन्होंने अनेक छात्रों का भविष्य निखारा और भारत की सेवा की। आपके अध्यापक ने आप पर किस प्रकार से छाप छोड़ी है ? अपने विचारों को साझा करें और शिक्षकों के बारे में अन्य अनेक लोगों के विचारों को भी पढ़ें।गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा आप ”सबको गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं। भगवान गणेश का आशीर्वाद सदैव हमारे साथ रहे।”
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal