नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में कानपुर से लगभग 60 किमी दूर पुखरायां में इंदौर-पटना एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने को लेकर लोकसभा में सोमवार को विपक्ष के हंगामे के बीच 
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने स्वत: बयान देते हुए कहा है कि पुखरायां रेल हादसे की फोरेंसिक जांच होगी। जांच में दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
श्री प्रभु ने कहा, “हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है। मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं| हादसे का हरसंभव कारण जानने के लिए फोरेंसिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।” इस बीच विपक्ष का हंगामा जारी रहा।
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने हंगामा कर रहे सांसदों से कहा कि दुख की बात है कि इस घटना के बाद भी आप सुनने को तैयार नहीं। पटना-इंदौर एक्सप्रेस हादसे को लेकर सोमवार को संसद के दोनों सदनों की शुरुआत हंगामें से हुई। विपक्ष ने दोनों सदनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदन में बुलाने की मांग की।
हंगामें के चलते लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। रेल हादसे पर केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु लोकसभा और राज्यसभा में बयान देंगे।
उल्लेखनीय है कि इंदौर से पटना जा रही इंदौर-राजेन्द्र नगर एक्सप्रेस (19321) रविवार तड़के तीन बजकर दस मिनट पर कानपुर- झांसी रेल खंड के पुखरायां रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 133 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से अधिक यात्री घायल हुए हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal