लखनऊ। यूपी में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले रैलियों व यात्राओं का दौर शुरू हो गया है। बसपा से भाजपा का दामन थामने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने बुधवार को परिवर्तन महारैली की। स्वामी ने कहा कि प्रदेश की दुर्दशा के लिए सपा-बसपा-कांग्रेस ही पूरी तरह से जिम्मेदार हैं। उन्होंने मायावती पर पैसे की हवस में अंधी होने का आरोप लगाय और कहा कि बसपा में जिसकी जितनी थैली भारी उसकी उतनी भागीदारी वाली बात है। वह धन्ना सेठों की पार्टी होने लगी है। बाबा साहब ने हमें संविधान इसलिए दिया है ताकि हम सब मिलकर चुनाव लड़ सकें।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि अब बसपा से उसके कार्यकर्ता ऊब चुके हैं। प्रदेश में बसपा ने बहुत लूट की थी जिस कारण से वहां आम कार्यकर्ताओं में काफी रोस था। इसे लेकर हमलोगों ने परेशान होकर पार्टी छोड़ दी। उल्लेखनीय है कि बसपा के दो विधायक धर्मपाल सैनी और रमेश कुशवाहा बुधवार को भाजपा में शामिल हो गये।