झांसी । प्रदेश में बलात्कारों की घटनाओं में आई बाढ़ को रोकने के लिए डीजीपी ने पोर्न सीडी का गोरखधंधा करने वालों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। एसएसपी के निर्देशन में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पोर्न सीडी का धंधा करने वाले कई विक्रेताओं को गिरफ्तार कर लिया।जनपद के विभिन्न थानों में आज एकायक पुलिस हरकत में आई और अश्लील सीडी बिक्रेताओं को दबोचना शुरु कर दिया। जो जहां मिला उसे वहीं से उठा लिया गया। पुलिस कप्तान मनोज तिवारी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने डरु भौडे़ला निवासी दीपक गुप्ता, नौसाद ,राई का ताजिया निवासी सुनील कुमार एवं अजय कुमार को गिरफतार किया। थाना नबावाद पुलिस ने मसीहा गंज सीपरी बाजार निवासी कमलेश गुप्ता, अफजल एवं चन्द्रशेखर आजाद एवट मार्केट निवासी राशिद को सीडी बेचते हुए गिरफ्तार किया।
वहीं प्रेमनगर पुलिस ने कालीबाड़ा पुलिया नम्बर 9 से पंकज सिंह, बरुआसागर से सुजीत अग्रवाल व भारतभूषण को गिरफ्त में लिया है। इस संबंध में एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि सभी 10 विक्रेताओं के पास से कुल 306 अश्लील सीडी व दो लैपटाॅप, एक सीपीयू आदि बरामद किया है। सभी के विरुद्ध पुलिस ने आईपीसी की धारा 292 व 63/65 काॅपी राइट एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। पकड़े गए लोगों ने यह भी बताया कि वे लैपटाॅप पर पोर्न मूवी को लोड कर सीडी बनाकर उन्हें 20-30 रुपए में बाजार में बेचकर खासा मुनाफा कमाते थे। उन्होंने यह भी बताया कि यह अभियान जोरों पर जारी रखा जाएगा।