नई दिल्ली। सरकार ने प्राकृतिक गैस के दाम आज मामूली घटाकर 2.48 डालर प्रति दस लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमएमबीटीयू)कर दिया। पिछले दो साल के दौरान गैस के दाम में यह पांचवीं कटौती है।
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम(ओएनजीसी) और निजी क्षेत्र की रिलायंस इंडस्टरीज लिमिटेड के मौजूदा तेल क्षेत्रों से निकलने वाली प्राकृतिक गैस का दाम एक अप्रैल 2017 से अगले छह माह के लिये मामूली घटकर 2.48 डालर प्रति एमएमबीटीयू कर दिया गया है। इससे पहले दाम 2.5 डालर प्रति एमएमबीटीयू पर है।
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन :राजग: सरकार ने घरेलू गैस के दाम तय करने का नये फार्मूले को मंजूरी दी थी। अक्तूबर 2014 में मंजूर किये गये इस फार्मूले के मुताबिक गैस के दाम हर छह माह में तय किये जायेंगे।
प्राकृतिक गैस के दाम में कटौती से कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) के लिये कच्चे माल की लागत कम होगी और इसके साथ ही घरों में पाइप के जरिये पहुंचने वाली पीएनजी गैस का दाम भी कम होगा। दाम में कटौती का बिजली उत्पादन और फर्टिलाइजर संयंत्रों को भी लाभ मिलेगा।
एक अक्तूबर 2015 से 31 मार्च 2016 के बीच प्राकृतिक गैस का दाम 3.81 डालर प्रति एमएमबीटीयू पर था और उससे पहले के छह माह में यह 4.66 डालर प्रति एमएमबीटीयू था।
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के पेट्रोलियम योजना एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ द्वारा जारी एक अधिसूचना के मुताबिक, ‘‘घरेलू प्राकृतिक गैस का दाम एक अप्रैल 2017 से 31 अक्तूबर 2017 की अवधि के लिये 2.48 डालर प्रति एमएमबीटीयू होगा। एक दाम सकल क्लोरफिक मूलय(जीसीवी) आधार पर तय किया गया है।