आज फिल्मी दुनिया में सेलेब्रेशन डे है। एक जोधपुर में तो दूसरा मुंबई में। एक तरफ़ मस्तानी है तो दूसरी तरफ़ काशीबाई। एक तरफ़ बॉलीवुड का ‘गुंडा’ है तो दूसरी तरफ़ हॉलीवुड का मुंडा। कहीं शादी के पहले की रीति है तो कहीं शादी के बाद की प्रीति।
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी से पहले की रस्मों का आज दूसरा दिन है। जोधपुर का उम्मेद भवन पैलेस गुरुवार की रात से ही सज गया था। ख़ास मेहमानों के आने का सिलसिला भी जारी है। शादी दो दिसंबर रविवार को होगी, जिसके लिए परिवार समेत मुकेश अंबानी पहुंच चुके हैं और पति-बेटे समेत सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा भी। बताया जाता है कि कल संगीत का आयोजन किया गया था और आज मेहंदी-हल्दी की रस्में होंगी। शादी में रिश्तेदार और करीबी लोग ही बुलाये गए हैं। और मीडिया को कैमरों सहित बहुत दूर रखा गया है।
दूसरा जश्न, जो असल में शादी के बाद का तीसरा आयोजन है, मुंबई के बड़े होटल में होगा। ये रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी का तीसरा और आख़िरी रिसेप्शन है। दोनों ने 14 और 15 नवम्बर को इटली के लेक कोमो में शादी की थी। भारत लौट कर बेंगलुरु में 21 नवम्बर को जश्न हुआ, जहां रिश्तेदार और दीपिका की तरफ़ के करीबी लोग आये। दूसरा समारोह मुंबई में 28 नवम्बर को हुआ जिसमें दोनों परिवारों के रिलेटिव्स और करीबी लोगों के साथ मीडिया को भी दावत दी गई। आज होने वाली ऑफ्टर मैरिज पार्टी ख़ालिस बॉलीवुड के लिए होगी। बच्चन्स, खांस और कपूर्स (शायद रणबीर कपूर भी ) सहित फिल्मी दुनिया के हूज़- हू आने की उम्मीद है। कहते हैं कटरीना कैफ ( दीपिका के बाद रणबीर की गर्लफ्रेंड) को इन्वाइट किया गया है और अपनी बहन के साथ आ सकती हैं।
इस बीच आज सुबह अमेरिकी अभिनेता अर्मी हमर की पत्नी और टीवी स्टार एलिज़ाबेथ चेम्बर्स हमर अपने बच्चे के साथ जोधपुर पहुंची l
मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी भी अपनी मंगेतर श्लोका मेहता के साथ जोधपुर शादी के लिए पहुंचे हैं l
जानकारी के मुताबिक देश के जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता और बेटी ईशा के साथ जोधपुर पहुंचे थे और करीब दो घंटे तक प्रियंका-निक के संगीत में रहने के बाद लौट गए l