नई दिल्ली: अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की आने वाली फिल्म ‘सुल्तान’ से उनकी शादी के सीक्वेंस का लुक सामने आया है. सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘सुल्तान’ से ‘सच्ची मुच्ची’ नामक गीत यह खास सीक्वेंस है. यह फिल्म 6 जुलाई को ईद पर रिलीज होगी.अनुष्का के पारंपरिक परिधान में चिकनकारी नक्काशी की है, जिसमें कुंदन, गोटा, दबका और नक्काशी से बेहतरीन लुक दिया गया. यह ‘दिवानी’ की ‘लब्ज’ कलेक्शन का हिस्सा है. दिवानी इस माह पाकिस्तान भी जा रहा है.फिल्म के बारे में अनुष्का ने कहा, “मैं ‘सुल्तान’ को लेकर बहुत उत्साहित हूं. यह पहली बार है जब मैं पहलवान की भूमिका में हूं. आरफा (मेरा किरदार) फिल्म में कई लुक में नजर आएगी. कुछ पारंपरिक और कुछ खिलाड़ी, लेकिन ज्यादातर वह खिलाड़ी की भूमिका में होगी.”अपने परिधान के बारे में उन्होंने बताया, “दिवानी टीम ने इस ड्रेस को बेहतरीन लुक दिया है.”