नई दिल्ली । जेट एयरवेज की फ्लाइट में 2 एयरहोस्टेस के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। नशे में धुत 23 साल के एक युवक ने दोनों पीड़िताओं को कथित तौर पर अपना शिकार बनाया।
दोनों एयरहोस्टेस ने हार्डवेयर व्यापारी आकाश गुप्ता के खिलाफ लिखित में शिकायत फ्लाइट के कैप्टन गोपाल सिंह मोहन सिंह को दी।
कैप्टन ने आकाश को सीआईएसएफ के हवाले कर दिया। सीआईएसएफ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आकाश को पुलिस को सौंप दिया, जहां उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
छेड़छाड़ करने वाला गोवा से छुट्टियां मना कर लौट रहा था। उसने ये हरकत मुंबई एयरपोर्ट पर की जहां से वो नागपुर के लिए फ्लाइट में बैठा हुआ था। इस दौरान जब एयरहोस्टेस उसे मील सर्व करने आई तो उन्हें छेडऩे लगा।
दोनों एयरहोस्टेस ने इसकी खबर फ्लाइट के कैप्टन को दी, जिसने आकाश को समझाने की कोशिश की। लेकिन, नशेड़ी आकाश कैप्टन से भी बदतमीजी करने लगा। कैप्टन को मजबूरन सीआईएसएफ के कर्मियों को फ्लाइट में बुलाना पड़ा और आकाश को उनके हवाले कर दिया।