लखनऊ। मानक नगर थाना क्षेत्र में अधिवक्ता ने बंदर भगाने को लेकर हुई कहासुनी ने पड़ोस में रहने वाले सगे भाइयों को पिस्टल से गोली मार दी। गोली लगते ही दोनों लहूलुहान होकर गिर गए। चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में दोनों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।
इंस्पेक्टर मानकनगर ने बताया कि 555च-87 रामनगर निवासी करण उर्फ संदीप चौहान ने मंगलवार को घर पर उत्पात मचा रहे बंदर को खदेड़ने के लिए डंडा मारा था। गलती से यह डंडा पड़ोसी अधिवक्ता रवि मनोहर अवस्थी के घर में जा गिरा था।
इसको लेकर अधिवक्ता ने उस दिन जमकर गाली गलौच किया था। यह विवाद गुरुवार को भी जारी रहा। शाम करीब 4 बजे एक फिर दोनों पक्षों के बीच विवाद होने लगा। गुस्साए अधिवक्ता रवि मनोहर अवस्थी ने संदीप 30 वर्ष और उसके भाई राकेश 35 वर्ष को पिस्टल से गोली मार दी।
गोली संदीप के गले के पास और राकेश की पीठ में लगी है। फायरिंग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि संदीप के भाई संजय की तहरीर पर वकील के खिलाफ जान से मारने के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। छर्रे लगने से ऐसा लग रहा है कि गोली अवैध असलहे से चलाई गई है।