Saturday , January 4 2025

बनारस में भाजपा कार्यकर्ताओं ने केशव मौर्य व ओम माथुर किया घेराव

वाराणसी । पूर्वांचल में भाजपा के घोषित प्रत्याशियों को लेकर तमाम दिग्गज नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में भारी असंतोष है।

इसका नजारा शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य व प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के बनारस आगमन पर देखने को मिला। कार्यकर्ताओं ने केशव मौर्य और ओम प्रकाश माथुर के मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए घेराव किया। 

बीजेपी काशी प्रांत से जुड़े 14 जिलों के पदाधिकारियों की बुलायी गई बैठक में शिरकत करने पहुंचे दोनों नेताओं को एयरपोर्ट पर ही वाराणसी, जौनपुर, मिर्जापुर, भदोही आदि जिलों से पहुंचे कार्यकताओं के विरोध एवं नारेबाजी का सामना करना पड़ा।

दावेदारों के समर्थकों ने आरोप लगाया कि टिकट बंटवारे में पैसे लेकर खेल किया गया है। जिन नेताओं को टिकट मिलना चाहिए था उन्हें नहीं मिला बल्कि ऐसे लोगों को टिकट दे दिया गया है जिनका कोई जनाधार नहीं है। कार्यकर्ताओं ने केशव मौर्य एवं ओम माथुर से दो टूक कह दिया कि यदि प्रत्याशी नहीं बदले गए तो चुनाव में सहयोग नहीं करेंगे।

पिछले तीन दिनों से घोषित प्रत्याशियों को लेकर बनारस समेत पूर्वांचल के कई जिलों बगावत की बात सामने आ रही है। पार्टी सूत्रों की तो असंतुष्टों को मनाने के लिए केन्द्रीय नेतृत्व ने प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी को बनारस भेजा है। इसके लिए काशी प्रांत से जुड़े 14 जिलों के जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, कार्यसमिति की बैठक बुलायी गई थी। जिससे कि प्रत्याशियों को लेकर चल रहे घमासान को शांत किया जा सके।

इसी कड़ी में दोपहर में प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य का बाबतपुर एयरपोर्ट पर विरोध झेलना पड़ा। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ नारेबाजी की और आरोप लगाया कि पैसे लेकर टिकट बांटे गए हैं और जिताऊ प्रत्याशियों की अनदेखी की गई है। प्रदेश अध्यक्ष कार्यकर्ताओं को शांत कराने की कोशिश करते रहे लेकिन कार्यकर्ता उनके एवं राष्टीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।

कड़ी सुरक्षा के बीच बैठक में पहुंचे दोनों नेताओं को दोबारा असंतुष्टों के समर्थकों के विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान कई कार्यकर्ता जमीन पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। कार्यकर्ताओं के विरोध को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य को कहना पड़ा कि आपकी बातों को सुना जाएगा और उस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।

बनारस के शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र से लगातार सात बार विधायक रहे श्यामदेव राय चौधरी का टिकट कटने के विरोध में पार्षद नरसिंह यादव के नेतृत्व् में पहुंचे डेढ दर्जन से अधिक पार्षदों एवं सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने केशव मौर्य से विरोध दर्ज कराया। पूछा कि आखिर किन कारणों से उनका टिकट काटा गया। वही कैंटोमेंट में परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप कार्यकर्ताओं ने लगाया।

कहा कि बीते तीस सालों से एक ही परिवार के लोगों को टिकट मिल रहा है। क्या कार्यकर्ता केवल झंडा, बैनर व पोस्टर लगाने के लिए पार्टी में रह गए हैं? कार्यकर्ताओं ने कैंटोमेंट सीट के प्रत्याशी के बदलाव की मांग की। वही रोहनियां विधानसभा सीट से दावेदार रहे मनीष सिंह के समर्थकों ने भी खूब हंगामा किया। कहा कि टिकट नहीं बदला गया तो कार्यकर्ता सहयोग नहीं करेंगे।

टिकट न मिलने से क्षुब्ध तमाम प्रत्याशी एवं उनके सैकड़ों समर्थक एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। जहां बैठक होनी थी उसके बाहर सैकड़ों गाडि़यां खड़ी थी और कार्यकर्ता अलग-अलग झुंड दावेदारों के समर्थन में नारेबाजी करते रहे। जौनपुर के बदलापुर, मिर्जापुर के छानबे व मडि़याहूं, भदोही के ज्ञानपुर एवं चंदौली के चकिया विधानसभा क्षेत्र से पहुंचे कार्यकर्ताओं की नाराजगी का प्रदेश अध्यक्ष को सामना करना पड़ा।

मिर्जापुर के छानबे व मडि़याहूं विधानसभा सीट पर अपनादल को टिकट दिए जाने पर कार्यकर्ता नाराज हैं। उनका कहना है कि भाजपा अपने प्रत्याशी घोषित करे। जबकि बदलापुर विधानसभा सीट पर घोषित प्रत्याशी का बाहरी होने के कारण कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं। यही स्थिति चंदौली के चकिया विधानसभा सीट को लेकर है। भदोही के ज्ञानपुर में दिग्गज नेता गोरखनाथ पाण्डेय के समर्थन में सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी कार्यकर्ताओं का हंगामा

असंतुष्टों को मनाने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य को बीजेपी कार्यालय में घुसने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। धक्कामुक्की के बीच मौर्य ने कहा कि सर्वे के आधार पर ही टिकट वितरित किया गया है।

गुलाबबाग पार्टी कार्यालय में कहा कि बीजेपी 300 से अधिक सीट जीतकर सरकार बनाने जा रही है। सरकार बनी तो अतीक, मुख़्तार जैसे गुंडे जेल में होंगे। एक सवाल के जवाब में कहा कि कार्यकर्ताओं को मना लिया जायेगा।
छह बार से विधायक श्यामदेव राय चौधरी ‘दादा’ को टिकट नहीं देने पर कहा कि पार्टी के बड़े नेता है उन्हें उचित सम्मान दिया जायेगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com